विश्व के खनिज संसाधन


● एशिया का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक देश कौन-सा है— चीन
● विश्व में सबसे अधिक बॉक्साइट कहाँ पाया जाता है— ऑस्ट्रेलिया में
● कौन-सा देश बड़ी मात्रा में लौह-अयस्क का आयात करता है— जापान
● ‘मेसाबी रेंज’ किससे संबंधित है— लौह-अयस्क
● ‘क्रियावरॉग’ कहाँ स्थित है— यूक्रेन
● क्रिवायरॉग किसके लिए प्रसिद्ध है— लौह-अयस्क
● लौह-अयस्क का महत्वपूर्ण प्रकार कौन-सा है— हेमेटाइट
● ऑस्ट्रेलिया में माउंट गोल्डसवर्थी किसके लिए प्रसिद्ध है— लौह-अयस्क की खानों के लिए
● अफ्रीका महाद्वीप का सबसे बड़ा ताँबा उत्पादक देश कौन-सा है— जाम्बिया
● कालगुर्ली किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है— स्वर्ण
● संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी स्वर्ण खान ‘होमस्टेक’ कहाँ स्थित है— दक्षिणी डकोटा
● म्यांमार की बाल्डबिन खान किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है— चाँदी
● हीरा व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र क्या है— एंटवर्प
● संयुक्त राज्य अमेरिका की किस पहाड़ी को ‘पृथ्वी की सबसे धनी पहाड़ी’ कहा जाता है— बूटे पहाड़ी
● विश्व में सबसे पहले नाइट्रेट की प्राप्ति कहाँ से हुई— चिली के पठार से
● विश्व के कौन-से खनिज को ‘जुड़वाँ खनिज’ कहा जाता है— जस्ता व सीमा
● खनिज पदार्थों की दृष्टि से भारत का कौन-सा क्षेत्र समृद्ध है— छोटा नागपुर का पठार
● सिलिकॉन घाटी कहाँ स्थित है— कैलिफोर्निया में
● निकेल का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन-सा है— कनाडा
● विश्व में किस देश के पास यूरेनियम का विशाल भंडार है— कनाडा
● किस खनिज को धात्विक खनिज कहा जाता है— सोना
● किस खनिज को आण्विक खनिज के नाम से जाना जाता है— मॉलिब्डेनम
● कारपेंटोरिया की खाड़ी के पूर्व में स्थित वाइपा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है— बॉक्साइट
● हीरे के उत्पादन में किस महाद्वीप का एकाधिकार है— अफ्रीका
● किस खनिज को प्लंबगों के नाम से जाना जाता है— ग्रेफाइट
● किंबरले किसके लिए प्रसिद्ध है— हीरा खनन के लिए
● किस देश को यूरेनियम सिटी स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है— कनाडा को
● बोलीविया के पठार से किस धातु का सबसे अधिक खनन किया जाता है— टिन का


Written by Khube Ram

Popular posts from this blog

क्रिस इवांस का सुपरहीरो बनने का सफर

The history of the United States of America

What's AGI and ASI?