जॉन अब्राहम का प्रेरणादायक जीवन

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड की दुनिया के जाने पहचाने चेहरे में से एक जॉन अब्राहम की और आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से जॉन ने मॉडलिंग से एक सफल बॉलीवुड अभिनेता बनने का सफर। जॉन का पहले से फ़िल्मी जक्त से कोई भी सम्बन्ध नही है। लेकिन फिर भी 

बचपन
इस कहानी की शुरुआत 17 दिसंबर 1972 मुम्बई महाराष्ट्र में हुआ। उनके पिता का नाम अब्राहम जॉन और इनकी माँ का नाम फिरोजा ईरानी है। कहते हैं जॉन को बचपन से ही अभिनय करने का शौक था। जॉन की शुरूआती पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल माहिम से पूरी की और आगे की पढ़ाई जॉन ने जय हिंद कॉलेज और मुम्बई विश्वविद्यालय से पूरी की। उसके बाद उन्होंने बॉम्बे एजुकेशनल ट्रस्ट से अपना एमबीए भी पूरा किया। उसके बाद जॉन ने अपना पैशन फॉलो किया और मॉडलिंग की तरफ कदम बढ़ाए। 

जॉन के मॉडलिंग करियर की शुरुआत
अगर जॉन के मॉडलिंग करियर की बात करे तो उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत जैज़ी बी के एक सांग से की।  कुछ समय जॉन ने एक कंपनी में मॉडलिंग की और फिर बाद में जॉन ने इंटरप्राइजेज नेक्सस में मीडिया प्लानर के तौर पर भी काम किया। हालांकि इसी नंबर  Gladrags Manhunt Contest में जॉन जीत गए और उसके बाद उन्हें Manhunt International Contest 1999 को फिलीपींस चले गए। इसमें जॉन 2 नंबर पर आए। 

जॉन के फिल्मी करियर की शुरुआत
जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने के लिए मॉडलिंग को छोड़ कर एक्टिंग में शुरुआत की।
जॉन को जल्दी ही उनके बेहतरीन लुक्स की वजह से 2003 में उन्हें जिस्म मूवी में काम मिला। इस मूवी के  बाद जॉन की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा। लेकिन जॉन के करियर का प्लस पॉइंट धूम मूवी रही। जिसने जॉन को बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छी पहचान दिलाई।  

Popular posts from this blog

क्रिस इवांस का सुपरहीरो बनने का सफर

The history of the United States of America

What's AGI and ASI?