Skip to main content

बुगाटी कार प्रेमियों के सपनों की गाड़ी

दोस्तों आज मैं बात करने वाला उस कार कंपनी की जो अपनी शानदार कारों के लिए जानी जाती है और साथ ही इसके डिज़ाइन की तो बात ही अलग है। जिन्होंने इस कार कंपनी का निर्माण किया उसका नाम था एटोर बुगाटी जो की कलाकारों के परिवार से तालुक रखते थे। उनके पिता कार्लो बुगाटी फर्नीचर और ज्वेलरी पर डिज़ाइन करने का काम करते थे। क्योंकि परिवार में ज्यादातर लोग आर्टिस्ट थे उनका यही हुनर बुगाटी की गाड़ियों में भी देखने को मिलता है। दोस्तों एक समय तो ऐसा भी आया था जब कंपनी खत्म सी हो गयी थी। लेकिन फिर आगे चलकर ये कंपनी कैसे सफल हुई, तो चलिए जानते है इसका पूरा सफर।

शुरुआत
दोस्तों इस कहानी की शुरुआत आज से लगभग 108 साल पहले इटली के शहर मोलशैम में हुई थी। लेकिन लोगों के पास बुगाटी की गाड़ियां 1919 के बाद पहुँचना शुरू हुई। जब एटोर बुगाटी ने 15वें पेरिस मोटर शो में अपनी तीन गाड़ियां लोगों के सामने प्रस्तुत की और आगे चलकर बुगाटी की गाड़ियों ने रेसिंग जगत में भी काफी नाम कमाया। दोस्तों बता दूं कि बुगाटी की Type 35 को आज भी सबसे ज्यादा रेसिंग कम्पटीशन जितने वाली कार माना जाता है। Type 35 ने उस समय लगभग 2000 रेस जीती थी और फिर 1925 में Bugatti Type 36, 1929 में Bugatti Type 45 और 1939 में Bugatti Type 64 जैसी और कई गाड़ियां आई अभी तक तो सब कुछ ठीक चला था। लेकिन 1939 में एटोर बुगाटी के बेटे की अचानक मौत हो गई। इस घटना से बुगाटी के मालिक और कारों के बेताज बादशाह एटोर बुगाटी को बहुत धका लगा। उसके बाद दूसरे वर्ल्ड वॉर के ख़त्म होने तक बुगाटी को काफी नुकसान हुआ था। उसके बाद एटोर बुगाटी ने कारों की एक और सीरीज Bugatti Type 73 बनाई। लेकिन यह निर्णय भी विफल साबित हुआ और 1947 में कंपनी के मालिक 
एटोर बुगाटी की मौत हो गई, इसके बाद तो कंपनी की स्थीति और भी खराब हो गई। 1952 में कंपनी ने अपने सारे ऑपरेशन बंद कर दिए। आगे चलकर कंपनी ने मार्केट में खुद को स्थापित करने के लिए कई बार प्रयास किया लेकिन प्रयास हर बार असफल रहा। 

बुगाटी की नई शुरुआत
दोस्तों वैसे तो बुगाटी का सफर 1919 से शुरु हो गया था लेकिन बीच में कंपनी को कुछ बुरे दौर से गुजरना बड़ा जिसके कारण 1952 को कंपनी ने सारे ऑपरेशन बंद कर दिए थे। फिर आगे चलकर बुगाटी की वापसी सही मायने में 1987 में हुई। जब इटली के एक व्यपारी Romano Artioli ने बुगाटी को खरीद लिया। 1988 में इटली के शहर मोडना में नये प्लांट की नींव रखी और कंपनी ने पहला मॉडल बुगाटी EB110 GT बनाया था। फिर आगे चलकर 1998 में इसे वॉक्सवैगन ने खरीद लिया। यह डील इस बात की गवाह थी कि बुगाटी जिन ऊंचाइयों की हक़दार थी अब वह उसे मिलने वाली थी। फिर 2005 में बुगाटी ने VEYRON कारों की शुरुआत की जो की सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने वाली गाड़ियों में एक हैं। 
2005 से 2015 तक VEYRON कार लोगों ने खूब पसंद की और उसके बाद बुगाटी ने Chiron कारों पर काम करना शुरू किया। उम्मीद है CHIRON कार भी VEYRON की तरह ही बुगाटी को ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
दोस्तों उम्मीद है आपको बुगाटी का यह सफर जरूर पसंद आया होगा।

Popular posts from this blog

The history of the United States of America

The history of the United States is extensive and covers a wide range of events, periods, and developments. Here's a very brief overview: 1. **Colonization and Settlement**: The earliest history of what is now the United States involves the arrival of Native American peoples, followed by European exploration and colonization in the 16th and 17th centuries. The first permanent English settlement was Jamestown in 1607. 2. **American Revolution (1775-1783)**: A period of conflict between the American colonies and Great Britain, resulting in the colonies declaring independence and forming the United States of America. The Revolutionary War ended in 1783 with the Treaty of Paris. 3. **Constitutional Convention (1787)**: Delegates from the states convened in Philadelphia to draft the U.S. Constitution, which established the framework for the federal government. 4. **Expansion and Westward Movement**: The 19th century saw territorial expansion, including the Louisiana Purch...

What's AGI and ASI?

Artificial General Intelligence (AGI) , also known as  strong AI , refers to a theoretical pursuit in the field of artificial intelligence (AI) research.  The goal of AGI is to develop AI systems that possess human-level cognition and can perform a wide range of cognitive tasks, similar to how humans do.  Unlike  narrow AI , which is designed for specific tasks within predefined parameters, AGI aims to emulate the human mind and behavior, allowing it to solve complex problems across various domain s. Artificial Superintelligence (ASI) is a theoretical concept in the field of artificial intelligence (AI).  It represents a software-based AI system with cognitive abilities surpassing human intelligence. At its core, ASI possesses advanced thinking skills and cognitive functions beyond what any human can achieve. However, it’s essential to recognize that ASI remains hypothetical, and we haven’t yet developed it. Currently, we operate with Artificial Narrow Intellig...

क्रिस इवांस का सुपरहीरो बनने का सफर

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं पूरी दुनिया में कैप्टन अमेरिका के नाम से जाने वाले क्रिस इवांस की जिन्हें अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। वैसे तो क्रिस ने अपने करियर में कई मूवीज में काम किया लेकिन उनको असली पहचान कैप्टन अमेरिका और ह्यूमन टॉर्च से मिली। तो चलिए जानते हैं क्रिस इवांस का पूरा सफर। बचपन इस कहानी की शुरुआत होती है 13 जून 1981 से जब यूनाइटेड स्टेट्स के बोस्टन में क्रिस्टोफर रॉबर्ट इवांस का जन्म हुआ। उनके पिता का नाम जी. रॉबर्ट्स इवांस ||| था, जो की दांतों के एक डॉक्टर थे और उनकी माँ का नाम लिसा इवांस है। उनकी फॅमिली में एक भाई और दो बहनें भी हैं। क्रिस पढ़ाई के साथ-2 शोज में भी हिसा लिया करते थे। अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए क्रिस ने एक थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट ज्वाइन किया।  क्रिस इवांस के फ़िल्मी करियर की शुरुआत क्रिस के करियर की शुरुआत हुई एक मॉडल के तौर पर जब उन्होंने Hasbros's में मॉडलिंग स्टार्ट की, लेकिन इसे आगे का सफर इवांस के लिए आसान नही था। क्योंकि उन्होंने कई बार रिजेक्ट किया गया। लेकि...