राकुल प्रीत सिंह की प्रेरणादायक कहानी
दोस्तों इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने न हाल के कुछ समय में ही नई ऊंचाइयों को छुआ है।
आज न केवल इस इंडस्ट्री की पहुँच भारत ही नही बल्कि लगभग पूरी दुनिया में हो गई है। इसकी बड़ी वजह है भारत की तमाम फिल्म इंडस्ट्री की बढ़ती हुई लोकप्रियता फिर चाहे वो बॉलीवुड हो या टॉलीवुड, लेकिन इनमें कुछ चहुमुखी प्रतिभा वाले लोग ऐसे भी है जो दोनों फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं, उन्ही में से एक है राकुल प्रीत सिंह जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों फिल्म इंडस्ट्री में काम किया। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की राकुल प्रीत सिंह ने अपनी पहली फिल्म इसलिए की थी ताकि वे अपना पॉकेट मनी चलाने के लिए की थी। तो चलिए जानते है राकुल प्रीत सिंह की पूरी कहानी।
बचपन
इस कहानी की शुरुआत होती है 10 अक्टूबर 1980 को नई दिल्ली से जब राकुल प्रीत सिंह का जन्म हुआ। उनके पिता का नाम राजेंद्र सिंह और उनकी माँ का नाम कुलविंदर सिंह है। राकुल प्रीत का एक भाई भी है, जिसका नाम अमन है। वैसे कहा जाता है राकुल को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। राकुल ने अपनी से प्रारंभिक पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल ढोला कुआ पूरी की। राकुल ने जीसस एंड मैरी कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ डेल्ही से मैथमेटिक्स होनोर्स की पढ़ाई की।
राकुल के फ़िल्मी करियर की शुरुआत
कॉलेज के दिनों में ही राकुल ने फिल्म में जाने का सपना देखा। फिल्म इंडस्ट्री में राकुल का कोई कनेक्शन नही था। इसलिए राकुल ने इसकी शुरुआत मॉडलिंग से की। उनकी खूबसूरती और एक्टिंग को देखते हुए उन्हें एक छोटे से रोल के लिए कन्नड़ फिल्म 'गिल्ली' के लिए ऑफर आया। राकुल ने भी इस छोटे से रोल करने के लिए इसलिए हाँ की ताकि उनका खर्च चल सके। लेकिन जब यह फिल्म रिलीज़ हुई तो उनकी एक्टिंग ने कई डायरेक्टर को प्रभावित किया। उसके बाद राकुल को फिल्म इंडस्ट्री से बहुत ऑफर आए, लेकिन राकुल ने पहले अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद 2011 में राकुल ने 'फेमिना मिस इंडिया' में भाग लिया और कुल चार अलग-2 टाइटल भी जीते। इसके बाद डायरेक्टर की नजर में राकुल फिर से आई। राकुल ने भी अपनी पढाई पूरी कर ली थी और वो भी अब एक्टिंग के क्षेत्र में कुछ बड़ा करने की फ़िराक में थी। इसकी शुरुआत राकुल ने 2011 में तेलगु मूवी कीर्तन से की, इस मूवी में उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सारा,उसके बाद राकुल ने टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी। उसके बाद राकुल प्रीत ने बॉलीवुड फिल्म यारियाँ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उसके बाद बॉलीवुड में भी राकुल प्रीत ने कई फिल्मों में काम किया और आज उनकी एक्टिंग और खूबसूरती का दीवाना हर कोई है।